रामजयपाल कॉलेज में मुख्य द्वार पर RSA द्वारा फूंका गया कुलपति का पुतला

रामजयपाल कॉलेज में मुख्य द्वार पर RSA द्वारा फूंका गया कुलपति का पुतला

Chhapra: राम जयपाल महाविद्यालय इकाई आर एस ए के द्वारा जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के कुलपति का पुतला दहन महाविद्यालय के गेट पर किया गया. पुतला दहन कार्यक्रम के बाद चेतावनी सभा को संबोधित करते हुए. संगठन के महासचिव परमजीत कुमार सिंह ने कहा कि आज का आंदोलन विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से लिए गए निर्णय स्नातक प्रथम खंड सत्र 2019 22 मैं नामांकन पर रोक को चालू कराने हेतु है.

उन्होंने कहा कि इस आंदोलन के माध्यम से चेतावनी देना चाहते हैं कि विश्वविद्यालय प्रशासन कान खोल कर सुन ले 10,000 सीट अभी रिक्त है उसको फुल फील करते हुए. सीट बढ़ोतरी करके जितने भी छात्र-छात्राएं नामांकन के लिए आवेदन किया है. उन सभी छात्र-छात्राओं का नामांकन होना चाहिए, अन्यथा दशहरा पूजा बाद विश्वविद्यालय प्रशासन से आर पार की लड़ाई लड़ेगी संगठन.

विश्वविद्यालय अध्यक्ष विकास सिंह सेंगर ने चेतावनी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन को बतलाना होगा कि 10,000 सीट बचने के बाद ऐसी कौन सी मजबूरी आ गई की नामांकन को क्लोज कर दिया गया? जबकि हजारों छात्र रोड पर उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए भटक रहे है. यह पूरी रूप से साजिश है कि सारण प्रमंडल के छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाएं. विश्वविद्यालय प्रशासन चार माह नामांकन प्रक्रिया चलाया 4 माह में त्रुटिपूर्ण मेघा सूची का प्रकाशन किया गया. विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द से जल्द इस पर निर्णय ले अन्यथा जो छात्र छात्राएं जो असंतोष के ज्वालामुखी पर बैठे हैं.

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन को जिस तरह से भी हो 10,000 सीटें भरा जाए. उसके साथ-साथ राज्य सरकार को लिखा जाए सीट बढ़ोतरी की जाए. संगठन ने पहले सीट बढ़ोतरी के लिए आवेदन दिया था. सीट बढ़ोतरी तो नहीं हुआ उसके विपरीत 10000 सीटों को खाली छोड़ दिया गया. जो न्याय संगत नहीं है.

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिया सिंह, कुंदन कुमार, नंदन कुमार, दीपक कुमार, छोटू कुमार राम, सौरभ कुमार, अभिषेक कुमार, विवेक कुमार, नवनीत कुमार, मुन्ना कुमार आदि थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें