Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

RSA का अनिश्चितकालीन अनशन JPU के लिखित आश्वासन के बाद हुआ समाप्त

Chhapra: आर एस ए एवं छात्र संघ इकाई राम जयपाल महाविद्यालय छपरा के द्वारा अनिश्चितकालीन अनशन प्रारंभ किया गया. अनशन के कुछ समय बाद JPU के पदाधिकारी छात्रों से मिलने पहुंचे. जिसके बाद JPU प्रशासन के द्वारा लिखित आश्वासन के बाद छात्रों ने अनशन तोड़ दिया. विवि पदाधिकारियों ने जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया.

इससे पूर्व रामजयपाल महाविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि स्नातक प्रथम खंड सत्र 2015 -16 में अवैध वसूली के खिलाफ अनिश्चितकालीन अनशन प्रारंभ किया गया है.


उन्होने बताया कि स्नातक प्रथम खंड के परीक्षा प्रपत्र भरने में ₹420 लेना है, लेकिन महाविद्यालय में ₹550 प्रति छात्रों से अवैध राशि वसूला जा रहा है. इसके पहले प्रिंसिपल से वार्ता में 2 दिन पहले ही परीक्षा विभाग के द्वारा निर्धारित शुल्क लेने की बात पर सहमति बनी थी. लेकिन आज जैसे ही महाविद्यालय खुला छात्र भटक रहे थे. उसके बाद छात्रों के द्वारा विरोध प्रदर्शन प्रारंभ किया गया.

उन्होने कहा कि महाविद्यालय के प्रिंसिपल पुरानी वार्ता से पलटते हुए प्रत्येक छात्रों से ₹550 लेने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया. इसके बाद संगठन एवं छात्र संघ इकाई राम जयपाल महाविद्यालय छपरा के द्वारा अनिश्चितकालीन अनशन प्रारंभ कर दिया गया है. जब तक निर्धारित शुल्क लेने का नोटिफिकेशन जारी नहीं होगा, तब तक अनशन जारी रहेगा.

अनशन को संबोधित करते हुए काउंसिल मेंबर संगठन के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अर्पित राज गोलू ने कहा कि कुलपति के निर्देश पर प्रत्येक में महाविद्यालयों के प्रिंसिपलों के द्वारा छात्रों से अवैध वसूली किया जा रहा है. छात्रों का आर्थिक शोषण किसी भी कीमत पर संग़ठन नहीं होने देगी चाहे इसके लिए जो कुर्बानी देना पड़े. अनिश्चितकालीन अनशन कार्यक्रम में संगठन के संयोजक विवेक कुमार विजय छात्रसंघ महाविद्यालय के अध्यक्ष मनीष कुमार, पृथ्वी चंद विज्ञान महाविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष आशीष कुमार उर्फ गुलशन यादव, महाविद्यालय संयुक्त सचिव पुनम कुमारी, रूपेश कुमार, संगठन महासचिव विशाल सिंह, परमजीत कुमार, प्रमेंद्र कुमार समेत सैकड़ों कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे हुए हैं.

Exit mobile version