Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

RSA के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर JPU कैम्पस में किया हंगामा, प्रतिकुलपति का किया घेराव

Chhapra: आर एस ए के कार्यकर्ताओं के द्वारा विश्वविद्यालयकैंपस में प्रदर्शन किया गया. कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान प्रति कुलपति का घेराव किया. आर एस ए के नेताओं के द्वारा कहा गया कि वर्तमान विश्वविद्यालय प्रशासन गुंडई एवं शैक्षणिक अराजकता फैला दिया है. जिसे संगठन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा. संगठन के तरफ से 11 सूत्रीय मांग पत्र विश्वविद्यालय प्रशासन को दिया गया.

प्रदर्शनकारियों छात्र से प्रति कुलपति, कुलसचिव एवं परीक्षा नियंत्रक ने वार्ता की.

संगठन के तरफ से 11 सूत्रीय मांग निम्न प्रकार हैं.

(1) छात्र संघ चुनाव 2019 जहां से रोका गया था. वहीं से प्रारंभ तुरंत किया जाए.

(2) गंगा सिंह विधि महाविद्यालय छपरा में नामांकन प्रारंभ किया जाए.

(3) स्नातकोत्तर में भोजपुरी विषय एवं समाजशास्त्र विषय की पढ़ाई प्रारंभ की जाए.

(4) राजेंद्र कॉलेज हॉस्टल को खाली कराया जाए एवं छात्रों को एलॉट किया जाए.

(5)पीएचडी कोर्स वर्क पांचवा बैच का नामांकन लेने हेतु नोटिफिकेशन जारी किया जाए.

(6) प्री पीएचडी टेस्ट आयोजित करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाए.

(7) जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पत्रांक संख्या:- 3221(est i) दिनांक 23/1/2020 को anti plagiarism विनयम 2018 तत्काल प्रभाव से रोक लगाया जाए एवं पटना विश्वविद्यालय द्वारा पारित विनियम को देखते हुए. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के भौगोलिक स्थिति को देखते हुए नए तरीके से अधिसूचना जारी की जाए.

(8) जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा में स्थित आईटी सेल को सुबह 10:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक खुला जाए एवं उसमें स्थाई कर्मचारी की व्यवस्था की जाए.

(9) जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा का खेल कैलेंडर एवं सांस्कृतिक कैलेंडर जल्द से जल्द जारी किया जाए.

(10) बिहार विश्वविद्यालय अधिनियम के विपरीत नवनियुक्त अध्यापकों को स्नातकोत्तर विभाग जयप्रकाश विश्वविद्यालय में पोस्टिंग किया गया है. इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए. इन लोगों को महाविद्यालयों में भेजा जाए एवं स्नातकोत्तर विभागों में बिहार विश्वविद्यालय अधिनियम के अंतर्गत सीनियर टीचर को लाया जाए.

(11) पीएचडी, शाखा के ओएसडी को तुरंत हटाया जाए क्योंकि यह लोग शोधार्थीयो से आयोदिन बदतमीजी एवं आर्थिक शोषण करते हैं.

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संरक्षक मनीष पांडे मिंटू, उज्जवल कुमार सिंह, संयोजक विवेक कुमार विजय, महासचिव परमजीत कुमार सिंह, भूषण सिंह, अमरेश सिंह, राजन सिंह, कुणाल सिंह, विश्वविद्यालय अध्यक्ष विकास सिंह सेंगर, नेहा कुमारी, शिवानी पांडे, प्रियंका कुमारी, प्रमेंद्र कुमार सिंह, आरबीजी आर महाविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष राजन सिंह, सचिव विकास सिंह, राजेश रंजन समेत सैकड़ों कार्यकर्ता थे.

Exit mobile version