Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

निर्दलीय उम्मीदवार रोहिणी कुमारी को RSA और छात्र जदयू ने किया समर्थन

Chhapra: छात्र संघ चुनाव पर आर एस ए के कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित की गई. जिसमें सर्वसम्मति से घोषणा किया गया कि रोहिणी कुमारी अध्यक्ष पद की छात्र जदयू एवं शोध विद्यार्थी संगठन की उम्मीदवार होंगी. उपाध्यक्ष पद पर चंदन कुमार, महासचिव पर अर्पित राज, संयुक्त सचिव राजेश रंजन कुमार, कोषाध्यक्ष मोनू कुमार गठबंधन के उम्मीदवार होंगे.

मालूम हो कि छात्र जदयू के प्रत्याशी रेणु कुमारी के खिलाफ किसी ने आवेदन दिया है कि वह किसी प्राइवेट स्कूल की शिक्षिका के रूप में कार्य करती है. यह जानकारी विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों के द्वारा दी गई थी उनका नामांकन रद्द हो सकता है. इस पर विचार करते हुए रोहिणी कुमारी को गठबंधन ने समर्थन देने का फैसला लिया गया है.

अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रोहिणी कुमारी ने संबोधित करते हुए कहा कि आर एस ए के विचारों को मैं अपनाती हूं और पूरी निष्ठा के साथ संगठन के वफादारी एवं तन्मयता के साथ कार्य करूंगी. छात्र छात्राओं के समस्या के लिए संगठन द्वारा जो निरंतर संघर्ष किया गया है. इसको आगे बढ़ आऊंगी.

बताते चलें कि विश्वविद्यालय द्वारा अभी नामांकन रद्द होने की सूचना नही प्राप्त हुई है. अगर नामांकन रद्द होता है तो गठबंधन की सीधी टक्कर ABVP के प्रत्याशी से होगी.

Exit mobile version