Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

आरएसए कार्यकर्ताओं ने सुनी छात्रों की समस्या, निराकरण का किया प्रयास

Chhapra: आरएसए के कार्यकर्ताओं ने जयप्रकाश विश्वविद्यालय के स्नातक प्रथम खंड सत्र 2015-18 के वैसे छात्रों जिनके अंक पत्र में गड़बड़ी है की समस्याओं को सुना.

अधिकतर छात्र अपनी समस्या को लेकर हलकान थे. छात्रों के समस्याओं को संगठन के नेताओं के द्वारा सुना गया. उसके बाद परीक्षा नियंत्रक से मिलकर इन छात्रों के समस्या को तुरंत समाधान करने की बात कही गई. ताकि वैसे छात्र स्नातक तृतीय खंड का फॉर्म समय रहते भर सके. परीक्षा नियंत्रक ने आश्वासन दिया कि जितने भी आवेदन आ रहे हैं अंकपत्र सुधार के लिए उसे अगले दिन उनको अंकपत्र सुधार करके दे दिया जाएगा.

संग़ठन महासचिव विशाल सिंह ने बताया कि पीएचडी सेक्शन में ताला लटका हुआ था. जिसके कारण शोध का एक भी कार्य नहीं हो पा रहा है. शोध के छात्र इधर उधर भटक रहे हैं इनका सुनने वाला कोई नहीं था. पीएचडी सेक्शन में दो परमानेंट कर्मचारी जल्द विश्वविद्यालय प्रशासन बहाल करें ,ताकि शोध छात्रों की समस्या का समाधान तुरंत निकले एवं ओएसडी पीएचडी सेक्शन को तुरंत हटाया जाए और किसी ईमानदार ओएसडी को वहां बहाल किया जाए ताकि वहां भ्रष्टाचार पर रोक लग सके. विश्वविद्यालय प्रशासन अपने क्रियाकलाप में सुधार लाएं अगर ऐसा विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा नहीं किया जाता है तो संगठन बाध्य होकर आंदोलन तेज करेगी.

इस अवसर पर परमजीत सिंह, प्रमेंद्र सिंह, गोलू सिंह आदि थे.

Exit mobile version