Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

RSA के कार्यकर्ताओं ने फूंका कुलपति का पुतला

Chhapra: आर एस ए के कार्यकर्ताओं के द्वारा नगर पालिका चौक पर जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ हरिकेश सिंह का पुतला दहन किया गया. मालूम हो कि गुरुवार को स्नातक सत्र 13-16 का परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि पर रोक लगाने के खिलाफ पुतला दहन किया गया. पुतला दहन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन के संयोजक विवेक कुमार विजय ने कहा कि विश्वविद्यालय समस्या के समाधान के लिए कार्य नहीं कर रहा है बल्कि समस्या को और उल जाने के लिए कार्य कर रहा है.

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन जब राज्य सरकार को पत्र भेजता है कि राज्य सरकार द्वारा निर्धारित सीट से अधिक नामांकित छात्र है. जिनका पंजीयन हम लोगों ने कर लिया है. उनका परीक्षा लेने के लिए आदेश मांगा जाता है तब राज्य सरकार बोलती है कि आप विषय वार कितनी सीट बढ़ोतरी है. उसकी सूची उपलब्ध कराई जाए विश्वविद्यालय प्रशासन यही फेल कर जाती है. विश्वविद्यालय प्रशासन के पास कोई डाटा ही नहीं है कि राज्य सरकार से निर्धारित सीट से कितने अधिक नामांकित छात्र हैं.

विश्वविद्यालय अध्यक्ष अर्पित राज गोलू ने कहा कि कुलपति जब आए थे तो उन्होंने कहा था कि कि विश्वविद्यालय में अनेक शोध संस्थान खुलेंगे जबकि शोध संस्थान तो भूल ही जाइए जो पहले से ही जो इमारत है उसको बर्बाद करने के लिए इमानदारी से प्रयास कर रहे है. इस विश्वविद्यालय में शैक्षणिक अराजकता चरम पर है. विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द से जल्द फार्म भरने की घोषणा करें साथ ही साथ स्पेशल सिंडिकेट और सीनेट की बैठक बुलाकर स्नातक सत्र 15 -16, 16- 17 ,17 -18 को जीरो सेशन करते हुए फार्म भरने की घोषणा जल्द से जल्द करें. स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर एवं तृतीय सेमेस्टर का फार्म भरने का डेट तुरंत घोषित की जाए एवं प्री पीएचडी कोर्स वर्क नामांकन लेने की तिथि की घोषणा की जाए अन्यथा संगठन मजबूरी में सारे पदाधिकारियों को ताला में बंद करेगा. कार्यक्रम में प्रमुख रुप से परमजीत कुमार सिंह, परमेंद्र सिंह, सुधांशु ठाकुर, चुनमुन रजक, विवेक, रवि, सिद्धांत, अमित, पुनीत समेत अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Exit mobile version