Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छात्र संघ ने की कुलपति से मुलाकात

छपरा: छात्रों की समस्याओं को लेकर आरएसए के छात्र नेताओं ने जेपी विवि के कुलपति से मुलाकात की. कुलपति से छात्रों से नामांकन फार्म के नाम पर महाविद्यालयों में हो रही अवैध वसूली सहित छात्र हित की सुविधाओं को लेकर एक स्मार पत्र भी सौंपा.

संगठन के विश्वजीत चंदेल ने बताया कि छात्रहित की समस्याओं को लेकर विवि कुलपति से वार्ता की गई. वार्ता में प्रॉक्टर प्रो० उमाशंकर यादव, डॉ के.जे. वर्मा, डॉ राकेश प्रसाद शामिल थे. जबकि संगठन के तरफ से संयोजक धीरज कुमार सिंह, कुणाल सिंह, सोनू यादव शामिल थे.

कुलपति ने कहा कि अगले पीजीआरसी में छात्रहित के मुदा को रखा जाएगा. वर्क कोर्स के अगले बैच में सारे प्री-पीएचडी पास छात्र नामांकन करेंगे. साथ पीएन कालेज परसा एवं कमला राय कॉलेज गोपालगंज मे प्राचार्य द्वारा नामांकन फार्म के मुद्दों पर छात्रों द्वारा चलाए जा रहा आंदोलन की चर्चा की गयी. प्राचार्य द्वारा अवैध वसूली मामले पर कुलपति ने आवेदन प्राप्ति पर तुरंत कार्रवाई करने का आश्वासन सिंह दिया.

Exit mobile version