RSA: JPU द्वारा परीक्षा प्रोग्राम जारी करने के लिए निर्णय पर उड़े गुलाल

RSA: JPU द्वारा परीक्षा प्रोग्राम जारी करने के लिए निर्णय पर उड़े गुलाल

Chhapra: आरएसए कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के द्वारा स्नातकोत्तर एवं स्नातक के 5 दिनों के अंदर परीक्षा प्रोग्राम जारी करने पर अबीर गुलाल लगाकर खुशी मनाई गई. संगठन के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अर्पित राज गोलू ने कहा कि संगठन चुनाव के पहले भी लगातार आंदोलन जारी रखा था. चुनाव खत्म होने के बाद भी लगातार दो दिनों से आंदोलन जारी था. परीक्षा फॉर्म भरने के लिए आंदोलन का असर यह हुआ कि विश्वविद्यालय प्रशासन को परीक्षा शेड्यूल जारी करना पड़ा. यह छात्र हित में बहुत बड़ी जीत है.

पृथ्वी चंद विज्ञान महाविद्यालय के छात्र संघ के अध्यक्ष आशीष कुमार उर्फ गुलशन यादव ने कहा कि हम लोग हवाबाजी नहीं करते हैं, सड़क पर छात्रों के लिए संघर्ष करते हैं. वही राम जयपाल कॉलेज के छात्र संघ के अध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा कि हम लोगों का संघर्ष ही पहचान है. जगदम कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष रणवीर सिंह ने कहा कि यह शुरुआती जीत है.

संगठन का इस कार्यक्रम में प्रमुख रुप से काउंसलिंग मेंबर रूपेश कुमार यादव, राजकुमार, परमिंदर कुमार, परमजीत कुमार, अमरदीप कुमार, प्रशांत कुमार, अनूप कुमार, विशाल सिंह, भूषण सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें