Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

संघर्ष ही RSA की पहचान: नेहा सिंह

Chhapra: आरएसए (RSA) जयप्रकाश महिला महाविद्यालय छपरा इकाई की बैठक हुआ. जिसमें संगठन के द्वारा चलाए गए नामांकन के लिए आंदोलन की समीक्षा की गई. साथ ही आओ लौट चलें कैंपस की ओर कार्यक्रम की समीक्षा की गई और महाविद्यालय के प्रत्येक विभागों का दौरा कर छात्रों की उपस्थिति देखी गई.

आओ लौट चले कैंपस की ओर कार्यक्रम दूसरा फेज छठ बाद चलाया जाएगा. जिसके कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा किया गया.

महाविद्यालय छात्रा सह प्रमुख नेहा सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों के समस्या के समाधान के लिए निरंतर आंदोलन एवं कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. जिसमें महाविद्यालय इकाई की भूमिका अहम हैं. हमलोगों की पहचान हवाबाजी नहीं है बल्कि संघर्ष है.

 

छात्रों के मुद्दे पर पार्टी पॉलिटिक्स को छोड़कर मुद्दों के लिए संघर्ष करना हमारी पहचान है. हर हाल में ठीक करेंगे चार काम प्रवेश, पढ़ाई ,परीक्षा और परिणाम. इन चार मुद्दों को लेकर लगातार संगर्ष जारी रहेगा.

Exit mobile version