Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

प्रायोगिक परीक्षा में छात्रों से हो रही है अवैध वसूली : आरएसए

Chhapra: आरएसए के छात्रा इकाई की बैठक जयप्रकाश महिला महाविद्यालय छपरा छात्र संघ कार्यालय में हुई. बैठक की अध्यक्षता संगठन की छात्रा प्रमुख निधि सिंह ने किया. बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के कुलपति के इशारे पर छात्रों का प्रयोगिक परीक्षा में आर्थिक दोहन हो रहा है. B.Ed के परीक्षा में कुलपति के एजेंट के माध्यम से वसूली कराई गई जिसका संगठन पुरजोर विरोध किया उसके बाद अवैध वसूली पर रोक लगा. स्नातक द्वितीय खंड फॉर्म भरने में अवैध वसूली की गई. स्नातक तृतीय खंड प्रायोगिक परीक्षा आज से प्रारंभ है प्रत्येक महाविद्यालय में छात्रों से कुलपति के इशारे पर शिक्षक एवं कर्मचारी अवैध वसूली कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि कुलपति के एक वर्ष के कार्यकाल में आर्थिक भ्रष्टाचार चरम पर है. जब संगठन विरोध करती है तो संगठन के कार्यकर्ताओं को इमानदारी से परीक्षा दे रहे कार्यकर्ता को कुलपति के इशारे पर निष्कासित किया जाता है.
महाविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष सोनम कुमारी ने कहा कि स्नातक तृतीय खंड प्रायोगिक परीक्षा में अवैध वसूली पर तुरंत रोक लगाई जाए अन्यथा संगठन की छात्रा इकाई बाध्य होकर विश्वविद्यालय एवम महाविद्यालय के पदाधिकारियों को कालिख पोतने का कार्य करेगी.

छात्राओं के सामाजिक एवम बौद्धिक क्षमता को विकसित करने के लिये मेहंदी प्रतियोगिता रंगोली प्रतियोगिता सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने का निर्णय लिया गया.

Exit mobile version