Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

RSA का प्रतिनिधिमंडल VC से मिला, छात्रों की समस्या से कराया अवगत

Chhapra: आर एस ए का एक प्रतिनिधिमंडल जयप्रकाश विश्वविद्यालय के स्नातक स्तरीय परीक्षा के हेड प्रति कुलपति/कुलपति से मिलकर एक स्मार पत्र सौंपा. छात्र नेताद्वय द्वारा कहा गया कि स्नातक द्वितीय खंड सत्र 2017- 20 प्रायोगिक परीक्षा परीक्षा केंद्र डॉ पी एन सिंह डिग्री कॉलेज छपरा में प्रत्येक छात्रों से ₹750 अवैध वसूली किया जा रहा है एवं परीक्षा मानकों के विपरीत वहां पर परीक्षा लिया भी जा रहा है. जब प्रिंसिपल को फोन किया जा रहा है तो उसकी सारी मर्यादा को तार-तार करते हुए ₹750 की जगह ₹200 लेने का फरमान जारी कर दिया जा रहा है और लिया भी जा रहा है. ऐसा लग रहा है कि अवैध वसूली उनका जन्मसिद्ध अधिकार है. प्रायोगिक परीक्षा लेने हेतु पहले रूटीन को चिपकाना होता है. किस दिन किस छात्र का परीक्षा होगा. उस दिन छात्र छात्राओं का परीक्षा होता है. इंटरनल/ एक्सटर्नल शिक्षक का होना आवश्यक है. लेकिन कोई भी शिक्षक उपलब्ध नहीं है.

उन्होने कहा कि अवैध पैसा लेते हुए सारे सबूत विश्वविद्यालय प्रशासन को दिया गया और मांग किया गया कि केंद्र अधीक्षक पर सख्त करवाई किया जाए साथ ही साथ ऐसे परीक्षा केंद्र को ब्लैक लिस्टेड किया जाए. ताकि परीक्षा की शुचिता कायम हो सके. अगर कार्रवाई नहीं की गई तो संगठन बाध्य होकर उग्र आंदोलन प्रारंभ करेगा. जिसकी सारी जवाबदेही विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से संगठन के संयोजक प्रमेंद्र सिंह कुशवाहा, परमजीत कुमार सिंह, विश्वजीत, सुधांशु आदि थे.

Exit mobile version