Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

राजेंद्र स्टेडियम में लगा नियोजन मेला, 323 को मिली नौकरी

छपरा: श्रम संसाधन विभाग द्वारा राजेन्द्र स्टेडियम में विश्वविद्यालय स्तर का नियोजन सह मार्गदर्शन मेला लगाया गया. बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने के उद्देश्य से इस नियोजन मेले का आयोजन किया गया है. जिसमें निजी कंपनियों का स्टाल लगाकर युवाओं को नौकरी दी गयी.

इस दौरान कुल 811 अभ्यर्थियों ने इन कंपनियों में रोजगार के लिए आवेदन दिए. जिसमें 323 अभ्यर्थियों का चयन कर लिया गया. जिसमें सबसे ज्यादा हेवेल्स इंडिया ने कुल 147 युवाओं का चयन किया, पी एन बी मेटलाइफ में 25 अभ्यर्थियों का चयन हुआ.

युवाओं को इन्सोरेन्स, सिक्यूरिटी, बायो टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में रोजगार देने के उद्देश्य से देशभर की 19 निजी कंपनियों के स्टाल लगवाए गये थे. नियोजक कंपनी अपनी आवश्यकता एव मापदंड के अनुरूप उम्मीदवारों का चयन किया. जिसमें पी एन बी मेटलाइफ, कोटक लाइफ इंसोरेंस, हेवेल्स इंडिया लिमिटेद जैसी प्रमुख कंपनियों ने युवाओं को रोजगार दिया गया.

इससे पूर्व जिला परिषद् की अध्यक्ष मीना अरुण ने द्वीप प्रज्वल्लित कर नियोजन सह मार्गदर्शन मेले का उद्घाटन किया. इस दौरान जिला नियोजन पदाधिकारी अविनाश कुमार उपस्थित रहे.

 

Exit mobile version