Chhapra: शहर के मिर्चाइया टोला स्थित आरएनपी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के परीक्षा में अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हुए शानदार अंक हासिल किया है।
विद्यालय के छात्र मोहम्मद आदान अब्बास ने 92% अंक प्राप्त किया है। 12वीं की परीक्षा में उनके अलावा प्रीतम कुमार को 90%, राज गुप्ता को 88, पंखुड़ी सौम्या को 88, सिद्ध गोपाल को 87, चेतन कुमार व छोटी कुमार को 86 , रौनक सिंह को 84 , सुरेश, शिवांश कुमार यादव को 84 फीसदी के अलावा लगभग डेढ़ दर्शन छात्रों ने 85% से ज्यादा अंक हासिल किया है।
स्कूल के निदेशक सौरव पांडे ने विद्यार्थियों की सफलता पर उन्हें बधाई दी है और कहा है कि विद्यालय परिवार हमेशा से स्कूल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति प्रतिबद्ध रहा है । यह परिणाम विद्यार्थियों की मेहनत और स्कूल के शिक्षकों के समर्पण का परिणाम है। आगे भी विद्यार्थी इसी तरह परिणाम जारी रखेंगे । उनकी बेहतरी के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है।
आरनपीपब्लिक स्कूल के दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भी अपनी प्रतिभा दिखाई है दसवीं कक्षा में याहिया खुर्शीद ने 94%, साजिद हसन ने 93%, महिम वारिस ने 92%, अन्वेषक श्रीलाल और दिव्या कुमारी ने 90%, रोहिणी रंजन और मन्नत मिश्रा ने भी 90%,अदिति सिंह, हिमांशु कुमार गिरि ने 89%, वैभव कुमार कश्यप ने 88%,अभिनव प्रीतम और प्रशांत कुमार सिंह ने 86%, सृष्टि कुमारी, अनिकेत कुमार और अनुराग कुमार सिंह ने 86% अंक प्राप्त किए हैं। इनके अलावा आकांक्षा सिंह, वैष्णवी ओझा, विपुल कुमार, गरिमा पांडे और राशिद खाद ने 84% अंक पाकर स्कूल का नाम रोशन किया है।
विद्यार्थियों की से सफलता पर स्कूल परिवार में जश्न का माहौल है। सभी लोगों ने सफल विद्यार्थियों को शुभकामना और बधाई दी है।