Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

व्यक्तिव विकास में ही समाज का विकास निहित होता है: विक्की आनंद

Chhapra: शहर की उत्कृष्ट अंग्रेजी की संस्थान रिबेल स्पोकन में आज व्यक्तित्व विकास की कक्षा एस ए बी की प्रारंभ कर दी गई. टेस्ट के उपरांत दो बच्चों कमलेश और गौरव को पुरस्कृत किया गया.

बच्चों को संबोधित करते हुए संस्था के निदेशक विक्की आनंद ने कहा कि शिक्षा के विस्तार के लिए संस्कार का होना बहुत जरूरी हैं. क्योंकि अच्छे संस्कार से ही अच्छे ब्यक्तित्व का निर्माण होता है. प्रारंभ से ही रिबेल का प्रथम प्रयास रहा है कि बच्चों में अच्छे शिक्षा के साथ साथ उनमे अच्छे संस्कार भी दिए जाये. विदित हो कि रेबेल स्पोकेन प्रत्येक वर्ष सुपर एडवांस बैच के लिए बच्चों लिखित परीक्षा व साक्षत्कार के उपरांत 80 बच्चों का चयन करता है जो विभिन्न आयामो से गुजरते हुए 25 दिसम्बर को अपने प्रदर्शन के बूते शहर में अपना परचम लहराते हैं और उसी दिन साल के सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी का चयन किया जाता है.

इस अवसर पर रेबेल किड्स केअर के संरक्षक श्वेतांक राय ‘पप्पू’, निदेशिका डॉ शर्मिला आनन्द, भवर किशोर आदि उपस्थित थे.

Exit mobile version