Chhapra: शहर के RDS Public School में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. साथ ही साथ सभा को संबोधित करते हुए विद्यालय के शिक्षकों ने गांधीजी के अमूल्य विचारों को रेखांकित किया.
इसे भी पढ़ें: महात्मा गाँधी के 150वीं जयंती पर सारण जिला वैश्य महासभा ने निकाली यात्रा
शिक्षक चंचल कुमार सिंह ने गांधीजी की प्रसिद्ध उक्ति ‘प्रकृति हमारी आवश्यकताओं की पूर्ति करती है ना कि लालच को’ रेखांकित किया. शिक्षक सौरव कुमार ने गांधी जी के सत्याग्रह संबंधित विचारों एवं सब के साथ प्रेम करने को अपने विचारों में प्रमुखता दी.
वहीं प्राचार्य अशोक ठाकुर ने वर्तमान परिवेश में गांधी जी के विचारों को प्रासंगिक एवं अतुलनीय बताया. अपने धन्यवाद ज्ञापन में प्राचार्य अखिलेश्वर तिवारी ने गांधी जी के विचारों को जीवन में अंगीकार करने की आवश्यकता पर बल दिया.
इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक रामाधार सिंह, निदेशक जगदीश सिंह समेत तमाम शिक्षक उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : समारोहपूर्वक मनाई गई महात्मा गांधी की 150वीं जयंती