Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

जयप्रकाश विश्वविद्यालय में रेगुलर डिग्री से बीसीए कर सकेंगे छात्र, वोकेशनल कोर्सों को शुरू करने के बनाया गया प्रपोजल

Chhapra: छपरा के राजेंद्र कॉलेज में प्राचार्य डॉ. प्रमेंद्र रंजन सिंह की अध्यक्षता में सभी वोकेशनल कोर्स के समन्वयकों की एक मीटिंग का आयोजन किया गया. इस मीटिंग में   विश्वविद्यालय द्वारा मान्य सभी कोर्सों को फिर से शुरू करना तथा नए वोकेशनल व प्रोफेसनल कोर्सों को मान्यता दिलाने हेतु प्रोपोजल बनाया गया.

बीसीए जो कि दूरस्थ शिक्षा से चलाया जाता था उसको भी नियमित करने हेतु प्रोपोजल बनाया जाएगा. BCA को नियमित कोर्स हेतु मान्यता मिलने के उपरांत जय प्रकाश विश्वविद्यालय के अंगिभूत और  संबद्ध महाविद्यालय उसे अपने यहां शुरू कर सकते हैं. प्राचार्य ने कहा कि राजेंद्र महाविद्यालय, छपरा वर्णित सभी कोर्सों में इस वर्ष नामांकन लिया जाएगा. इसके अतिरिक्त और भी नए कोर्सेज प्रारंभ करने पर चर्चा की गई. जिसमें बैचलर, मास्टर, पीजी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स शामिल रहेंगे.

जय प्रकाश विश्वविद्यालय को  जिन  वोकेशनल कोर्सेज को मान्यता दी गई है, वे हैं –  Bachelor of Mass Communication (BMC), Bachelor of Business Administration (BBA), Biotechnology (Bt), Industrial Microbiology (IMB), Environmental Science (ES), Industrial Fish and Fisheries (IFF), Communicative English (CE), Functional English (FE), Functional Hindi (FH), Advertising Sales Promotion and Sales Management (ASPM & SM) वर्णित सभी कोर्स तीन वर्षों के हैं.

इस मीटिंग में अध्यक्ष सहित सुशील कुमार श्रीवास्तव, प्रशांत कुमार, देवेश रंजन, सोमनाथ घोष, आलोक रंजन तिवारी, अनुपम कुमार सिंह, रमेश कुमार, आलोक वर्मा, अशोक कुमार, तनूका चटर्जी आदि उपस्थित रहे.

Exit mobile version