Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

रेलवे ने 2150 पदों पर निकली भर्तियां, किस कैटेगरी में कितने पद, जानिए

भारतीय रेलवे ने कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं. दरअसल सेंट्रल रेलवे कुल 2150 पदों पर भर्तियां करने जा रहा है. इसके तहत जूनियर इंजीनियर, कमर्शियल क्लर्क, प्वाइंटमैन, सीनियर सेक्शन इंजीनियर समेत अन्य पदों पर नियुक्‍तियां की जाएगी.

इन पदों पर मुंबई के सेंट्रल रेलवे में काम कर चुके पूर्व कर्मचारी भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन ये कर्मचारी केवल महीने की सैलरी के हकदार होंगे यानी कि सेवानिवृत्ति के समय उनके अंतिम वेतन, (यानी मूल + डीए) से पेंशन, सेवानिवृत्ति, किसी भी तरह की छुट्टी (जैसे सीएल, एपीएल, बीमार छुट्टी, आदि) के लिए ये योग्‍य नहीं होंगे. अभ्‍यर्थियों का सेलेक्‍शन लिखित परीक्षा और इंटरव्‍यू के आधार पर किया जाएगा. वहीं इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 जुलाई है. इसके बाद कोई भी आवेदन स्‍वीकार नहीं किए जाएंगे.

जानिए, किस कैटेगरी में कितने पद

जूनियर इंजीनियर- 86

कमर्शियल क्लर्क- 72

प्वाइंटमैन- 385

लैब अटेंडेंट- 09

सीनियर सेक्‍शन इंजीनियर- 11

ट्रैक मेंटेनर – 109

तकनीशियन- 08

Exit mobile version