राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

छपरा: स्थानीय खोभारी साह उच्च विद्यालय के प्रांगण में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत गणित, विज्ञान, प्रौद्योगिकी विषय में छात्रों की सहभागिता को बढ़ाने के उद्देश्य से विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सावित्री कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर किया.

इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के सभी मध्य एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 6 से 12 वी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र छात्राओ ने भाग लिया.

जिसमें एसएनजी रामपुर अटौली की सृष्टि एवं सबाना खातून द्वारा पानी में आग लगाने, अंजलि एवं सानिया जायसवाल द्वारा गोबर गैस, अफसाना खातून द्वारा ब्लेड से पानी गर्म करना, छोटी कुमारी द्वारा विद्युत धारा प्रवाहित करना, अथर्व, राहुल, रवि एवं शांडिल्य द्वारा दीवाल प्रोजेक्टर तथा पूजा कुमारी द्वारा बैटरी से चलने वाली कार का निर्माण किया गया था.

निर्णायक मंडली में शामिल उच्च विद्यालय के शिक्षक धर्मेंद्र कुमार, सत्येंद्र कुमार, अरुण प्रसाद, केदार राय एवं ओम प्रकाश गुप्ता सहित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने छात्र-छात्राओं द्वारा किए गए अविष्कार का अवलोकन किया. साथ ही साथ उनके द्वारा निर्मित आविष्कारों के बारे में जानकारी हासिल की गई. इसके अलावा अन्य बच्चों में भी इस कार्यक्रम के आयोजन से ललक पैदा हुई.

निर्णायक मंडली द्वारा अंतिम रूप से चयनित छात्र छात्राओं में से आफरीन खातून, नीतू कुमारी, अंजली कुमारी, सुमन कुमारी एवं पूजा कुमारी को क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम स्थान प्रदान किया गया.

इस अवसर पर प्रखंडाधीन उच्च विद्यालय के शिक्षकों में वीरेंद्र शाह, संतोष कुमार, दिलीप कुमार सिन्हा, इमाम अली अंसारी, जय नाथ राम, लेखापाल रविंद्र कुमार एवं भैरव कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें