Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

JPU के शिक्षकों का जल्द होगा प्रोमोशन

छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के एकेडमिक कॉन्सिल की मंगलवार को बैठक हुई.
कुलपति के अध्यक्षता में हुई अकेडमिक कॉन्सिल की बैठक में विश्वविद्यालय के अंतर्गत अंगीभूत कॉलेजों के प्रमोशन के लिए सब्जेक्ट एक्सपर्ट के पैनल का अनुमोदन किया गया. साथ ही सम्बद्ध कॉलेजों में वर्ष 2007 तक हुई शिक्षकों की नियुक्तियों को नियमित करने के लिए राज्य सरकार के आदेश के आलोक में एक्सपर्ट पैनल का अनुमोदन हुआ. वहीँ बैठक में छात्र हित से सम्बंधित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गये. जिसमें वर्ष 2013 के प्री पीएचडी परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों को वर्क एंड कोर्स करने का एक और मौका मिलेगा. साथ ही सत्र के अंत में प्री पीएचडी टेस्ट लेने की सहमति बनी. बैठक में स्नातक पार्ट 1 में नामांकन के लिए 20 प्रतिशत सीटों को बढाने का अनुमोदन हुआ.

सिर्फ अंगीभूत कॉलेजों में ही सीट बढाने की अनुमति दी गयी है.

Exit mobile version