Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा: इंटर परीक्षा में बेहतर अंक लाने वाले छात्रों को ₹ 2100 से किया गया पुरस्कृत

Chhapra: इंटर बिहार बोर्ड के रिजल्ट के बाद शहर के यश टूटोरियल में 12 वीं की परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया. इस दौरान यश ट्यूटोरियल की छात्रा साक्षी सिंह, जिन्होंने पूरे सारण में साइंस संकाय में 90% अंक लाकर जिले की सेकंड टॉपर बनी है. उन्हें भी सम्मानित किया गया. साक्षी को कुल 450 नंबर मिले हैं.

इसके अलावा संस्थान के छात्र, रत्नेश कुमार को भी सम्मानित किया गया. रत्नेश को 88.8% अंक मिले हैं. उन्होंने फिजिक्स में 93 अंक प्राप्त किया. संस्थान के छात्र उजेंद्र कुमार 424 अंक, डिंपल कुमारी 426 अंक, मनीष कुमार सिंह 414, सुबोध कुमार को 412 अंक, आकाश कुमार 421 एवम रतन कुमार प्रसाद को 408 अंक प्राप्त हुए. संस्था के लगभग 10 से अधिक छात्रों को 80% से ज्यादा अंक मिले हैं. सभी ने फिजिक्स में 85 से ज्यादा अंक हासिल किए हैं.

इन सभी छात्रों को इंजीनियर आरबी सिंह द्वारा ₹2100 पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. उन्होंने सभी छात्रों को इंटर परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी.

Exit mobile version