Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

गोल्ड मेडलिस्ट छात्रा ने राष्ट्रपति को दी हर्षपूर्ण बधाई, छपरा आगमन के लिए भेजेंगी आग्रह पत्र

छपरा: बिहार के पूर्व राज्यपाल और अब देश के 14वे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सारण के छात्रों ने अपनी हर्षपूर्ण बधाई दी है.

देश के प्रथम कुर्सी पर महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को विराजमान देखकर विगत वर्ष उनके हाथों सम्मान पाने वाले छात्रों की खुशी का ठिकाना नही है.

सभी छात्र उस मनोरम पल कि जब जय प्रकाश विश्वविद्यालय के प्रांगण में आयोजित दीक्षांत समारोह में महामहिम के हाथों प्राप्त डिग्री के क्षण को याद कर प्रफुल्लित हो रहे है.

 

वर्त्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के द्वारा उनके राज्यपाल के कार्यकाल के दौरान दीक्षांत समारोह में मनोविज्ञान विषय मे स्वर्ण पदक हासिल करने वाली जय प्रकाश विश्वविद्यालय की छात्रा बनियापुर थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह की पत्नी रश्मि सिंह ने राष्ट्रपति को अपनी शुभकामनाएं भेजी है.

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति महामहिम के हाथों डिग्री हासिल करना एक गौरव की बात होती है और यह खुशी तब दुगनी हो जाती है जब वह देश के शीर्ष राष्ट्रपति के पद पर चयनित हो जाये.

आज हम गर्व से कहते है कि हमारे कुलाधिपति आज राष्ट्रपति है और उनके हांथो हमे डिग्री का सम्मान मिला है.

उनका कहना है कि राज्यपाल के कार्यकाल के दौरान छपरा आगमन पर उन्होंने इस पावन और ऐतिहासिक भूमि को नमन किया था. यहाँ की उर्वरा को उन्होंने याद करते हुए छात्रों को विभूतियों के पद चिन्हों चलने का आग्रह किया था.उनके विचार और उनके सिद्धान्त से हमने भी बहुत कुछ सीखा है.

रश्मि सिंह ने बताया कि वह बतौर राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविंद को छपरा आगमन के लिए पत्र भेजकर यहां आने के लिए आग्रह करेंगी.

Exit mobile version