Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

RSA द्वारा पीसी साइंस कॉलेज में किया गया ताला बंदी, कुलपति का फूंका पुतला

Chhapra: आर एस ए के द्वारा पृथ्वी चंद विज्ञान महाविद्यालय छपरा में तालाबंदी एवं कुलपति का पुतला दहन किया गया. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे पृथ्वी चंद विज्ञान महाविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष आशीष कुमार उर्फ गुलशन यादव ने कहा कि स्नातक प्रथम खंड सत्र 2018 -21 के परीक्षा प्रपत्र भरने का डेट बढ़ाया जाए.

संयोजक विवेक कुमार विजय ने कहा कि महाविद्यालयों में आज तक पंजीयन पहुंचा है और आज लास्ट डेट है कैसे छात्र परीक्षा प्रपत्र भरेंगे. विश्वविद्यालय जानबूझकर सारण प्रमंडल के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा से वंचित करने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. संगठन ने छात्र संकाय अध्यक्ष से मिलकर भी बतलाया की डेट को बढ़ाया जाए डेट नहीं बढ़ाने के बाद मजबूर होकर संगठन ने आंदोलन प्रारंभ किया है. अब उसी शर्त पर आंदोलन खत्म होगा जब परीक्षा प्रपत्र भरने का डेट बढ़ेगा.

इसे भी पढे: खबर का असर: सलेमपुर चौक पर सड़क के बीचोबीच नाले का टूटा स्लैब बना, राहगीरों को मिली राहत

संगठन सड़क से लेकर कैंपस तक लगातार संघर्ष जारी रखेगी. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पृथ्वी चंद्र महाविद्यालय छात्र संघ के महासचिव रूपेश यादव काउंसिल मेंबर राहुल यादव, अभिषेक कुमार, स्नेहा कुमारी, सिमरन रानी, जेबा शाहीन, काजल कुमारी, उदित नारायण, राशिद अनवर, खिलाफत हुसैन, राजा कुमार, रंजीत कुमार सिंह, दुर्गेश कुमार, सोनू कुमार, नंदन कुमार, विवेक कुमार आदि थे.

इसे भी पढे: खाद्य सुरक्षा नियमों को ताक पर रखकर, सड़क किनारे बिक रहे है जंक फूड

Exit mobile version