Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

नियोजित शिक्षकों के सातवे वेतन का फिक्सेशन 10 दिसम्बर से

Chhapra: जिले के सरकारी विद्यालय में कार्यरत नियोजित शिक्षकों को सातवें वेतन के लिए फिक्सेशन की तिथि निर्धारित की गई है.

शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना द्वारा पत्र निर्गत करते हुए सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों और प्रधानाध्यापकों को आदेश दिया गया है कि वह सभी नियोजित शिक्षकों अधतन सेवा पुस्तिका के साथ तीन प्रति में सातवें वेतन पुनरीक्षण प्रपत्र को 10 दिसंबर तक अपने प्रखंड संसाधन केंद्र में एकत्रित कर ले.

जारी पत्र के अनुसार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को यह सुनिश्चित करना होगा कि सातवें वेतन पुनरीक्षण कराने वाले शिक्षकों का नियमित रूप से वेतन भुगतान होता आ रहा है. साथ ही उनके नियोजन वैध है. एवं इसके अलावा उनके शैक्षणिक प्रमाण पत्रों में कोई फर्जी प्रमाण पत्र नहीं है.

अगर किसी तरह की शिकायत मिलती है तो भविष्य में आने वाली परेशानियों की साड़ी जवाबदेही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की होगी.

Exit mobile version