Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

परिवर्तनकारी शिक्षक संघ ने की शिक्षक समस्या संग्रह अभियान की शुरुआत

Chhapra: डोरीगंज के मध्य विद्यालय चिरांद के परिसर में बिहार परिवर्तनकारी शिक्षक संघ की जिला इकाई द्वारा शिक्षक समस्या समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया. इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि समाज को शिक्षित करने का जो जिम्मा हमसभी को मिला है. उसे कर्तव्यपूर्वक ईमानदारी के साथ पूरा करना हमारा परम कर्तव्य है. सरकारी विद्यालयों में गरीब लोगो के बच्चे पढ़ते है हमारा दायित्व बनता है कि सीमित संसाधनों में भी हम उन्हें अच्छी शिक्षा देकर समाज में उन्हें खड़ा करे. उन्होंने कहा कि शिक्षकों की जो भी समस्या है वह संघ और उनके पदाधिकरियों पर छोड़ दे. शिक्षक संघ उनकी समस्याओं को एकत्रित कर उसके निवारण के हर संभव प्रयास करेगा.

वही जिला महासचिव संजय कुमार राय ने कहा कि परिवर्तनकारी शिक्षक संघ द्वारा जिले में कार्यरत शिक्षकों की समस्याओं का संग्रह अभियान चलाया जा रहा है. जिसकी शुरुआत आज सदर प्रखण्ड से हुई है. संघ सभी 20 प्रखंड में प्रखंड इकाई द्वारा शिक्षकों की समस्या एकत्र करेगी.साथ ही उन समस्याओं को जिला एवं राज्य स्तर पर निवारण करने का प्रयाश करेगी.

इस मौके पर विकास कुमार, कुमारी मंजू मानस, विजयलक्ष्मी, हवलदार मांझी, पंकज प्रकाश सिंह, विनोद राय सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे.

Exit mobile version