Chhapra: सुप्रीम कोर्ट में राज्य सरकार के जबाब से नाराज परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के सदस्यों ने जबाब की प्रति को जलाकर विरोध जताया है.
देखे VIDEO
सोमवार देर शाम परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर के नेतृत्व में शिक्षकों ने प्रतियां जला कर अपना विरोध जताया.
जिलाध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सर्वोच्च न्यायालय में सामान कार्य सामान वेतन के केस में सुनवाई के दौरान आगामी 15 मार्च को 4 लाख शिक्षकों का भविष्य तय होने वाला है. उन्होंने सरकार के तीन सदस्यीय समिति द्वारा सुप्रीम कोर्ट में प्रस्तुत रिपोर्ट को गलत बताते हुए उसे मनगढंत और झूठा करार दिया है.
उन्होंने कहा कि परिवर्तनकारी शिक्षक संघ इसका विरोध करता है. कोर्ट के आदेश के बाद अगर राज्य सरकार के रवैये में सुधार नहीं होता है तो शिक्षक आन्दोलन करने पर विवश होंगे.