वी० आई० पी० स्कूल में हुई अभिभावक शिक्षक बैठक

वी० आई० पी० स्कूल में हुई अभिभावक शिक्षक बैठक

Chhapra: विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, मुकरेड़ा में रविवार को अभिभावक शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें अधिकाधिक अभिभावक पहुंचे।

इस बैठक के आयोजन का मुख्य उद्देश्य विगत दिनों में आयोजित हुए अर्धवार्षिक परीक्षा के परीक्षाफल के आधार पर बच्चों के विकास हेतु उनके अभिभावकों से विचार विमर्श करना तथा उन्हें उनके लक्ष्य तक पहुंचने के लिए मार्गदर्शित करना रहा।

दसवीं एवं बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों में प्रोन्नति हेतु अभिभावकों द्वारा शिक्षकों से विशेष चर्चा की गई। सभी अभिभावक अपने बच्चों के परीक्षा से संबंधित विषयों पर शिक्षकों द्वारा विभिन्न पहलुओं से अवगत हुए।

अभिभावक- शिक्षकों से मिलने के लिए अत्यधिक उत्साहित थे। सभी अभिभावक बच्चों में विषयवार प्रोन्नति को लेकर शिक्षकों से रू-ब-रू हुए।

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ० राहुल राज ने कहा कि अपने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षकों का अभिभावक के साथ प्रत्यक्ष रूप से समायोजन अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने अभिभावकों को इस बैठक के जरिए यह संदेश दिया कि सभी अभिभावक विद्यालय के अतिरिक्त अपने बच्चों पर नित्यदिन कम से कम आधे घंटे का समय अवश्य दें तथा प्रतिदिन उनकी स्कूल डायरी जांच करें एवं विद्यालय द्वारा दिए गए गृह कार्य को पूर्ण कराकर ही भेजें। ऐसा करने से ही छात्र-छात्राओं का संपूर्ण विकास संभव है। इस मौके पर वर्ग नर्सरी से 12वीं कक्षा तक के सभी शिक्षकों के साथ-साथ अधिकांश अभिभावक की उपस्थिति रही। इस तरह के आयोजन से सभी अभिभावक काफी संतुष्ट नजर आए तथा बच्चों के मार्गदर्शन में अपनी अहम भूमिका निभाया।।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें