एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का होगा आयोजन

एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का होगा आयोजन

Chhapra: पाटलिपुत्र इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस रिसर्च और बिहार समाज विज्ञान अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 23 सितम्बर को छपरा स्थित सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के सभागार, दहियावां में एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।

संगोष्ठी का विषय ‘भारत में जाति जनगणना और सामाजिक परिवर्तन’ रखा गया है। इस संगोष्ठी में देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के विशेषज्ञ, शिक्षकों, समाजशास्त्रियों, सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्तओं एवं शोधार्थियों को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। चार सत्रों में होने वाले इस नेशनल सेमिनार में दो सत्र दोपहर के भोजन के पहले और दो सत्र भोजन के बाद होंगे।

इसमें उद्घाटन एवं समापन सत्र भी आयोजित किये जायेंगे। इस संगोष्ठी में देश के प्रख्यात लेखक एवं पूर्व सांसद अली अनवर अंसारी, कई पुस्तकों के लेखक एवं स्तम्भकार पूर्व विधान पार्षद प्रेम कुमार मणि, प्रख्यात अर्थशास्त्री तथा अनुग्रह नारायण सिन्हा संस्थान, पटना के पूर्व निदेशक डॉ. डी. एम. दिवाकर, दिल्ली विश्वविद्यालय की डॉ. संगीता कुमारी, कोलकाता विश्वविद्यालय के डॉ. शिवम चौधरी, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के डॉ. रामानुज यादव, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी के डॉ. राहुल कुमार मौर्या, जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया के डॉ. सुभनित कौशिक, महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी के डॉ. मृत्युंजय कुमार, पटना के प्रसिद्ध शिक्षाविद अनिल कुमार, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के डॉ. घनश्याम राय, पटना विश्वविद्यालय के डॉ. मनोज प्रभाकर, लोक प्रशासन संस्थान, पटना विश्वविद्यालय, पटना के निदेशक डॉ. सुधीर कुमार, जय प्रकाश विश्वविद्यालय के प्रो. विभु कुमार, डॉ. चन्दन कुमार श्रीवास्तव, डॉ. संजय कुमार सुमन, डॉ. विजय विजयन्ती आदि के संगोष्ठी में सम्मिलित होने की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है।

संगोष्ठी को सफल बनाने के लिए एक स्थानीय स्तर पर एक आयोजन समिति का भी गठन किया गया है, जिसमें अन्य लोगों के अलावे विधानपार्षद प्रो. वीरेन्द्र नारायण यादव, डॉ. लालबाबू यादव, अधिवक्ता सुबोध कुमार, डॉ. दिनेश पाल, माध्यमिक शिक्षक संघ के बिनोद कुमार यादव और विद्यासागर विद्यार्थी सम्मिलित हैं।

इस बात की जानकारी आयोजन समिति के संरक्षक और बिहार समाज विज्ञान अकादमी के डॉ. लालबाबू यादव, पाटलिपुत्रा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस रिसर्च के प्रतिनिधि अधिवक्ता सुबोध कुमार, जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के डॉ. दिनेश पाल ने आज यहाँ दी है।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें