छपरा: अप्रशिक्षित शिक्षकों के लिए चलाए जा रहे ओडीएल प्रशिक्षण अब भगवान भरोसे ही चल रहा है.
SCERT बिहार द्वारा आयोजित यह प्रशिक्षण केंद्र जिले के 20 प्रखंडो में जिला शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान सोनपुर के संरक्षण में सभी बीआरसी एवं उच्च विद्यालयों में चलाया जा रहा है. पहले शैक्षणिक सत्र के लिए तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा जून माह में आयोजित की गई थी. लेकिन दो माह बीत जाने के बाद भी परीक्षा परिणाम का प्रकाशन नही किया गया है. जिससे शिक्षकों को आगे के प्रशिक्षण लेने में परेशानी हो रही है. वहीं दूसरे सेमेस्टर के प्रशिक्षनार्थी परीक्षा आयोजन की बाट जोह रहे हैं.
विभाग द्वारा इस सन्दर्भ में कुछ निर्देश जारी नही किया जा रहा है. दो वर्ष के प्रशिक्षण के लिए शिक्षक तीन वर्ष में मात्र तीन सेमेस्टर की पढाई ही पूरी करने जा रहे हैं. इस व्यवस्था से जहाँ शिक्षकों की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. वहीं उन्हें आर्थिक लाभ मिलने में भी देरी हो रही है.