Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

शिक्षकों द्वारा 17 सितम्बर से भरा जाएगा ओडीएल का फॉर्म, यहाँ देखें प्रखंडवार तिथि

Chhapra: सरकारी विद्यालयों में कार्यरत अप्रशिक्षित शिक्षकों के ओडीएल डीएलएड प्रशिक्षण के उपरांत परीक्षा आयोजित की जा रही है. विगत डेढ़ वर्षो से परीक्षा का इन्तेजार कर रहे शिक्षकों के परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि घोषित की जा चुकी है.

जिसके अनुसार जिले के सभी सत्र के नियमित और बैक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अप्रशिक्षित शिक्षक परीक्षा प्रपत्र भर सकेंगे. जिला शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान सोनपुर द्वारा जारी पत्र के अनुसार आगामी 17 सितम्बर से परीक्षा प्रपत्र ऑनलाइन भरा जाएगा.

परीक्षा प्रपत्र डायट सोनपुर में भरा जाएगा.जहाँ प्रशिक्षुओं को निर्धारित तिथि के अनुसार ऑफलाइन भरा हुआ परीक्षा प्रपत्र, मैट्रिक, इंटर, जाति प्रमाण पत्र तथा विगत ओडीएल परीक्षाओं के एडमिट कार्ड और परीक्षा परिणाम अंक पत्र के साथ दो फोटो लाने का निर्देश दिया गया है.

यहाँ देखें आवंटित प्रखण्डवार तिथि

17 सितम्बर को सोनपुर, दिघवारा, दरियापुर

18 सितम्बर को परसा, मकेर, तरैया

19 सितम्बर को अमनौर, मशरख, पानापुर, बनियापुर

20 सितम्बर को लहलादपुर, मढ़ौरा, इसुआपुर

21 सितम्बर को मांझी, रिविलगंज, एकमा

22 सितम्बर को छपरा सदर, गरखा, जलालपुर, नगरा

Exit mobile version