Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

इंटरमीडिएट पास छात्राओं के लिए नर्सिंग में बेहतर भविष्य

Advertorial

Chhapra: शहर के काशी बाजार में स्थित के० आर० एएनएम इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग के निदेशक विनोद कुमार ने कहा कि जो बच्चियां इंटरमीडिएट पास कर चुकी है, अगर वो हमारे संस्थान में एएनएम का प्रशिक्षण 2018-20 सत्र में लेती है, तो उनको नौकरी मिलना अब मुश्किल नहीं, क्योकि बिहार सरकार के नियमानुसार वर्ष 2020 में फिर से नियमित बहाली के लिए लगभग 18000 वेकैंसी निकलेगी. उन्होंने कहा कि हमारे आर.सी.पी. ट्रस्ट योजना के माध्यम से नामांकन लेने पर स्कालरशिप राशि 10 हज़ार एवं प्रोत्साहन भी 10 हज़ार की राशि दी जा रही है.

सारण में CPS ग्रुप के अंतर्गत नए विद्यालय का वर्ग संचालन प्रारम्भ

इस योजना द्वारा गरीब एवं मेधावी छात्राओं जिनके पास बी.पी.एल. एवं रासन कार्ड हो उनको इसके अतिरिक्त नामांकन पर विशेष छूट रखी गई है. उन्होंने कहा हमारा लक्ष्य असमर्थ छात्रा को नर्सिंग प्रशिक्षण दे कर आत्मनिर्भर बनाना है. ज्यादा जानकारी संस्थान के वेबसाइट पर उपलब्ध है. www.krnursingcollege.com

 

Exit mobile version