Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छ्परा में नर्सिंग की पढ़ाई को लेकर सेमिनार का हुआ आयोजन

Chhapra: शहर के काशी बाजार स्थित के० आर० नर्सिंग कॉलेज में एक सेमिनार आयोजित हुई. जिसमें मरीज की उपचार्या पर वार्तालाप हुआ. इस दौरान बताया गया कि बिना नर्सिंग सिस्टर के मरीज का उपचार असंभव है.

मरीज के ट्रीटमेंट के लिए डॉक्टर के साथ-साथ नर्सिंग सिस्टर की ज्यादा जरूरत पड़ती है, क्योकि डॉक्टर तो दवा लिख कर चले जाते है उसके बाद समय-समय पर नर्सिंग सिस्टर को ही इंजेक्शन, मेडिकेशन, ड्रेसिंग और पल्स, बी.पी. की रेगुलर मोनिटरिंग करनी होती है.

इस मौके पर संस्थान के निदेशक विनोद कुमार, सचिव पदमावती देवी एवं कोषाध्यक्ष पल्लवी रानी भी मौजूद थी. सेमिनार में डॉ. शुभम् कुमार, डॉ. शिवम कुमार एवं डॉ. राकेश कुमार (चिकित्सा पदाधिकारी, बिहार सरकार) ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में नर्सिंग एक वरदान है.डॉक्टर द्वारा गर्भवती महिलाओं के नॉर्मल या ऑपरेशन से डिलीवरी के लिए बिना नर्सिंग सिस्टर के असंभव है.

Exit mobile version