Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

NSUI: जिला संयोजक बने महेश यादव

Chhapra: एनएसयूआई सारण द्वारा शहर के गांधी चौक पर नए प्रदेश अध्यक्ष शशि कुमार उर्फ चुन्नू सिंह एवं प्रदेश संयोजक नितेश कृष्ण वंशिका भव्य स्वागत किया गया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष चुन्नू सिंह ने कहा कि सत्ता के विरोध कोई भी आवाज अगर उठती है तो सत्ता में में बैठे हुए लोग उसे येन केन प्रकारेण देशद्रोही साबित करने में लग जाते हैं.

उन्होंने कहा कि पूरे देश में शिक्षा का भगवाकरण किया जा रहा है. बिहार में शिक्षा की स्थिति मृतप्राय हो चुका है. बिहार के सत्ता में बैठे हुए लोग सत्ता के नशे में चूर है. बिहार के छात्र दर-दर भटक रहे हैं. जय प्रकाश विश्वविद्यालय के तो ऐसा हाल है केवल 3 सत्र स्नातक प्रथम खंड में ही लटका है. छात्रों के समस्या के लिए NSUI संघर्ष किया जाएगा.

इस अवसर पर छपरा जिला के जिला संयोजक पद पर महेश यादव को मनोनीत किया गया. वही जय प्रकाश विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष के पद पर कुणाल सिंह को मनोनीत किया गया. प्रदेश अध्यक्ष चुन्नू सिंह एवं प्रदेश संयोजक नितेश कृष्ण वंशी ने माला पहनाकर मनोना किया. साथी यह उम्मीद की किस संगठन के प्रति ईमानदारी से कार्य करेंगे. इनको फरवरी तक जिला इकाई विश्वविद्यालय इकाई एवं महाविद्यालय इकाई गठन करने की जिम्मेवारी दी गई और इकाई गठन करके प्रदेश कार्यालय को सूचित करने का भी निर्देश दिया गया.

इस अवसर पर रुपेश यादव, रंजन यादव, आदित्य सिंह, शुभम पांडे, आशुतोष, आकाश कुमार, राहुल कुमार, मनजीत सिंह, हरेराम सिंह, मंजेश गुप्ता समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Exit mobile version