Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

एनएसएस: राजेंद्र कॉलेज के स्वयंसेवको ने सर्वे के साथ-साथ सुनी ग्रामीणों की समस्या

Chhapra: रविवार को राजेंद्र कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वच्छ भारत इंटर्नशिप के तहत मगाईडीह गांव में चौपाल का आयोजन किया गया. चौपाल का संचालन एनएसएस टीम लीडर आलोक कुमार गुप्ता ने किया. मौके पर उपस्थित मे ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया और समस्या का निराकरण सिद्ध किए जाने का आश्वासन दिया गया.

चौपाल के दौरान मगाईडीह में शौचालय, वृद्धा पेंशन, राशन कार्ड आदि समस्या बड़ी संख्या में पायी गई. गाँव मे एक भी डस्टबिन नहीं है, शौचालय जैसे सरकारी योजनाओं के सुविधाओं से भी मगाईडीह वंचित हैं. इस मौके पर ग्रामीण सोमारू मांझी ने कहा कि मेरा पेंशन एक साल से बन्द है, गौतम मांझी ने बताया कि शौचालय नहीं है पेंशन भी नहीं मिलता. राजकुमार मांझी, कालपति देवी, मीना देवी ने भी अपनी अपनी समस्याओं को रखी.

इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे आलोक गुप्ता, राहुल तिवारी, कृष्णा कुमार इत्यादि ने निभाई.

Exit mobile version