Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

मानवाधिकार दिवस पर NSS ने पेंटिंग प्रतियोगिता का किया आयोजन

Chhapra: राष्ट्रीय सेवा योजना जगदम कॉलेज इकाई छपरा के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ जागो चौधरी के निर्देशन में
अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर एनएसएस स्वयं सेवको द्वारा अपने गोद लिए गए गांव दलित बस्ती उतरी दहियावां टोला छपरा के बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक किया गया.

अपने मौलिक अधिकार, शिक्षा, समानता, धार्मिक स्वतंत्रता, शोषण के विरुद्ध अधिकार, संवैधानिक उपचारों का अधिकार के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया तथा उनसे अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने की अपील की गई. तत्पश्चात बच्चों के बीच ‘शिक्षा हमारा अधिकार’ विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिस में प्रथम स्थान रंजन कुमार, द्वितीय चंदन कुमार, तृतीय रागिनी कुमारी, तथा सांत्वना पुरस्कार के लिए श्रुति और स्नेहा का चयन किया गया

इस अवसर पर स्वयंसेवकों में रणजीत कुमार, प्रिंस कुमार मोहम्मद शमशाद, किशन कुमार, रितेश कुमार, कुमारी अनीषा, ममता कुमारी, सरिता कुमारी, दीपा, संध्या, सुप्रिया आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई.

Exit mobile version