Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

महाविद्यालयों में हो परामर्शदात्री समिति का गठन

Chhapra:  महाविद्यालयों में परामर्शदात्री समिति गठित करने को लेकर जयप्रकाश विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ हरिश्चंद्र ने सभी अंगीभूत और सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यों को पत्र लिखा है.

इसे भी पढ़ें: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में हुई परीक्षा मंडल की बैठक, रिजल्ट जल्द देने पर हुई चर्चा

पत्र के माध्यम से उन महाविद्यालयों में जहां अबतक परामर्शदात्री समिति का गठन नही हुआ है वहाँ जल्द से जल्द गठन करने के लिए कहा गया है.

इस समिति का गठन राष्ट्रीय सेवा योजना के महाविद्यालय सलाहकार समिति के गठन के लिए बनाए गए संविधान के आधार पर किया जाना है. जिसमे संबंधित महाविद्यालय के प्राचार्य अध्यक्ष होंगे. वही कुछ सदस्य सामाजिक सेवा से, विकास विभाव के प्रतिनिधि, राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र, गोद लिए हुए गांव, संगठन का प्रतिनिधि, कार्यक्रम अधिकारी सदस्य सचिव होंगे.


Exit mobile version