Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

NSS द्वारा जगदम कॉलेज में विशेष शिविर का हुआ उद्घाटन

Chhapra: राष्ट्रीय सेवा योजना जगदम कॉलेज छपरा के द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर हरिश्चंद्र यादव, प्रचार्य डॉ कृष्ण कुमार बैठा, कार्यक्रम अधिकारी डॉ जागो चौधरी के द्वारा संयुक्त रुप से माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया.

अतिथियों के स्वागत में एनएसएस स्वयंसेवकों ने स्वागत गान की प्रस्तुति की गई. स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर हरिश्चंद्र यादव ने कहा कि एनएसएस स्वयंसेवक पूरे समाज के रोल मॉडल है. प्राचार्य डॉ कृष्ण कुमार बैठा ने कहा कि जगदम कॉलेज एनएसएस स्वयंसेवक सामाजिक कार्यों के बदलौत समाज में अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं.

तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम में एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा एक से बढ़कर एक गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति दी गई. धन्यवाद ज्ञापन करते हुए डॉ जागो चौधरी ने कहा कि अगले 7 दिनों में स्वयं सेवको द्वारा गोद लिए गए गांव में विभिन्न प्रकार की जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएंगे.

इस अवसर पर स्वयंसेवकों में रंजीत कुमार, प्रिंस कुमार, सन्नीसुमन, रंजीत कुमार, मकेशर पंडित, सुजीत कुमार, विशाल, रितेश, शमशाद, किशन कुमार, अनीषा, ममता, निधि, प्रीति, सुनीता, आरती, अरुण, फैजान, रजनीकांत, अभिमन्यु, शिवम, अंकित, अमित आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई.

Exit mobile version