Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छ्परा के नेशनल स्कूल ऑफ लर्निंग ने बेटियों की पढ़ाई को लेकर किया ऐलान

Chhapra: गणतंत्र दिवस के मौके पर नेशनल स्कूल ऑफ लर्निंग में गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर सुमित कुमार सिंह ने झंडा फहराया और स्कूल की प्राचार्या सीमा सिंह ने बच्चों को आज के दिन के महत्व के बारे में बताया.इस मौके पर बच्चों ने देशभक्ति नारे लगाए.

बेटियों की पढ़ाई को लेकर ऐलान

विद्यालय के निदेशक ने बताया कि इस सत्र में नामांकन पर भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत लड़कियों के नामांकन पर विशेष छूट दी जाएगी. इसके तहत उन्हें नामांकन शुल्क में 80 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी. उन्होंने कहा कि समाज मे बेटियां काफी आगे बढ़ रही हैं ऐसे में शिक्षा पर और जोर दिया जाए तो बेटियां देश को विकसित करेंगी. कार्यक्रम के दौरान स्कूल के अन्य शिक्षक-शिक्षिका मौजूद थे.

Exit mobile version