Chhapra: सीबीएसई 12वीं परीक्षा के परिणामों में सोलंकी इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा निकिता रानी ने 98.4% अंकों के साथ आर्ट्स संकाय में टॉप कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। निकिता की इस ऐतिहासिक सफलता ने न केवल विद्यालय बल्कि पूरे जिले को गर्व से भर दिया है।
सीबीएसई द्वारा जारी परिणामों में साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स तीनों संकायों में छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। आर्ट्स संकाय में निकिता रानी ने 98.4% अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान हासिल किया, साइंस संकाय में शौर्य कुमार जायसवाल ने 92.2% और सोनाक्षी सिंह ने 88.2% अंकों के साथ अपनी मेहनत का लोहा मनवाया।
विद्यालय परिसर में खुशी का माहौल देखने लायक था। छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों ने अपनी मेहनत और समर्पण का जश्न मनाया। सोलंकी इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन, प्राचार्य, और शिक्षकगण ने सफल छात्रों और उनके परिवारों को बधाई दी।