नीट परिणाम घोषित, राजस्थान की तनिष्का को पहली और दिल्ली के आशीष को दूसरी रैंक मिली

नीट परिणाम घोषित, राजस्थान की तनिष्का को पहली और दिल्ली के आशीष को दूसरी रैंक मिली

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग (एनटीए) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातक एनईईटी यूजी 2022 के परिणामों की घोषणा अपनी वेबसाइट पर कर दी है। इस परीक्षा में राजस्थान की तनिष्का ने प्रथम और दिल्ली के वत्स आशीष बत्रा को दूसरी रैंक मिली है।

नीट यूजी में राजस्थान की तनिष्का ने टॉप किया है। उसने 720 में से 715 अंक हासिल किए हैं। इसके अलावा नीट यूजी टॉपर्स में दिल्ली से वत्स आशीष बत्रा को दूसरी रैंक, कर्नाटक के ऋषिकेश नागभूषण गंगुले को तीसरी, कर्नाटक की रुचा पावाशे को चौथी और तेलंगाना की एराबेली सिद्धार्थ राव को पांचवीं रैंक मिली है। इसके साथ ही नीट 2022 के लिए कैटेगरी वाइज कटऑफ भी जारी कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि इस साल परीक्षा देश के बाहर 14 शहरों सहित कुल 497 शहरों में 3,570 केंद्रों पर 17 जुलाई को आयोजित की गई थी। इस यूजी मेडिकल प्रवेश परीक्षा में 18,72,329 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें 10.64 लाख छात्राएं थीं। यह पहली बार हुआ कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) में 18 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था। देश के सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 91927 सीटें हैं। इनमें से सरकारी कॉलेजों में 48012 और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में 43915 सीटें हैं।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें