विद्यालयों में बेहतर शिक्षा व्यवस्था को लेकर मुखिया ने शिक्षकों के साथ की बैठक

विद्यालयों में बेहतर शिक्षा व्यवस्था को लेकर मुखिया ने शिक्षकों के साथ की बैठक

विद्यालयों में बेहतर शिक्षा व्यवस्था को लेकर मुखिया ने शिक्षकों के साथ की बैठक

इसुआपुर: पंचायत के विद्यालयों बेहतर शैक्षणिक माहौल को लेकर मुखिया ने शिक्षकों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए. बुधवार को प्रखण्ड के डटरा पुरसौली पंचायत के मुखिया अजय राय ने उत्क्रमित मध्य विद्यायल भगवानपुर, प्राथमिक विद्यालय प्यारेपुर दलित टोला, प्राथमिक विद्यालय डटरा एवम नवसृजित प्राथमिक विद्यालय डटरा यादव टोला में पदस्थापित शिक्षकों एवम प्रधानाध्यापक और रसोइया साथ ने बैठक की. बैठक में सभी प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों को अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठा से शैक्षणिक कार्यो को करने का आग्रह किया गया. जिससे कि छात्रों को सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा मिल सकें.

मुखिया श्री राय ने कहा कि गांव में कमजोर तबके के लोग रहते है जिन्हें निजी विद्यालयों में महंगी शिक्षा ग्रहण करना मुश्किल है. इस परिस्थिति में सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधि को बेहतर बनाना होगा. शिक्षा जीवन को बाहर बनाता है. शिक्षा सबका अधिकार है. उन्होंने शिक्षकों को एक लक्ष्य निर्धारित कर उस लक्ष्य की प्राप्ति करने का आग्रह किया जिससे कि गांव की उन्नति हो सकें. सरकारी विद्यालयों में बेहतर शिक्षा सुविधा बच्चों को मिले इसके लिए वह प्रयत्नशील है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें