Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

विज्ञान प्रदर्शनी में सन्त जोसेफ एकेडमी के बच्चों ने पेश किये मॉडल

Chhapra: छपरा के नेवाजी टोला स्थित सन्त जोसेफ एकेडमी में एक दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने एक से बढ़कर एक विज्ञान प्रदर्शनी पेश की. प्रदर्शनी के माध्यम से बच्चो ने अपने अपने प्रयोग व मॉडल पेश किए. जिसे देख शिक्षकों ने काफी सराहा.

विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चो ने पर्यावरण को संतुलित करते हुए वाटर टेबल बनाया था जो आकर्षण का केंद्र रहा. वहीं एक छात्र ने सोलर सिस्टम में होने वाली क्रियाओं को अपने प्रयोगों के जरिये दर्शाया. विज्ञान प्रदर्शनी में सन्त जोसेफ के सचिव देव कुमार सिंह ने बताया कि बच्चों ने अपनी प्रतिभा की एक मिसाल पेश की है.

प्रदर्शनी में बच्चों ने मैप लर्निंग मशीन, एनीमल लाइफ साइकल, 16 वीं से 21 वीं सदी तक के बदलाव , ज्वालामुखी आदि विज्ञान मॉडलों का प्रदर्शन किया. इस दौरान विद्यालय में फ़ूड कोर्ट व बुक स्टाल भी लगाया गया. इस दौरान बेहतर मॉडल पेश करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर प्रबंधक अभिषेक कुमार रौशनी राय समेत तमाम शिक्षक व अभिभावक मौजूद थे.

 

Exit mobile version