Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

विश्व अग्निशामक दिवस के अवसर पर VIP स्कूल में हुआ मॉक ड्रील

Chhapra: शहर के सुप्रसिद्ध शिक्षण संस्थान विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल छपरा के प्रांगण में विश्व अग्निशामक दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत, बिहार अग्निशमन सेवा छपरा के कर्मचारियों द्वारा Mock Drill किया गया।

कार्यक्रम के शुभारंभ विद्यालय के निदेशक सह रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। ततपश्चात विद्यालय प्रांगण में सभी विद्यार्थियों तथा कर्मचारियों को एकत्रित कर उनके समक्ष आग से बचाव की विभिन्न विधियों को बताया गया।

अग्निशमन कार्यकर्ताओं ने बताया कि सर्वप्रथम किसी भी प्रकार से आग लगने पर हमें उत्तेजित नही होना चाहिए, बल्कि उससे बचने एवं उसे बुझाने हेतु अपनी विवेक और बुद्धि से कार्य करना चाहिए। विषम परिस्थितियों में भी दुर्घटना को कैसे रोका जाए, उससे कैसे बचा जाए, इन सभी गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा करते हुए अग्निशमन कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की। यहाँ तक कि उन्होंने प्रयोग के माध्यम से गैस सिलेंडर में आज प्रज्ज्वलित कर उससे निपटने तथा उसे बुझाने का कार्य करके दिखाया। उन्होंने अग्निशामक यंत्र का सही प्रयोग भी बताया।

उनके इन सभी प्रेरणादायक कार्यों को देख विद्यालय के निदेशक डॉ० राहुल राज ने उनकी कार्यों को सराहनीय बताया तथा धन्यवाद करते हुए उन्होंने अग्निशमन कार्यकर्ताओं को प्रशंसा पत्र भी सौंपा। निदेशक ने कहा कि यह जानकारी हम सभी के लिए अत्यधिक महवपूर्ण है क्योंकि व्यवस्थाएँ रहते हुए भी कभी-कभी मुश्किलों के समय में हम उनका प्रयोग करने में असमर्थ हो जाते हैं।

बिहार अग्निशमन सेवा छपरा के अग्निसमालय पदाधिकारी, प्रभारी सत्येंद्र कुमार सिंह, कार्यकर्तागण सुधीर कुमार, सोनू कुमार, सुनील सिंह तथा रंजू कुमारी ने अपना महवपूर्ण योगदान दिया। जिनके प्रदर्शन को देखने हेतु हजारों की संख्या में विद्यार्थीगण, शिक्षक-शिक्षिकागण, प्राचार्य एवं निदेशक समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Exit mobile version