Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के साथ हुई बैठक

Chhapra: जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण के पत्र के आलोक में जिले के मध्य एवं उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की एक समीक्षात्मक बैठक सोमवार को राजकीय कन्या उच्य विद्यालय छपरा में आयोजित की गई.

बैठक का उदेश्य जिले स्तर पर प्रत्येक विद्यालयों का स्काउट गाइड का पंजीयन 2018 की जिला रैल्ली एवं अन्य स्काउट गाइड गतिविधियों को सुनिश्चित करना था. बैठक में जिले के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 70 प्रधानाध्यापक शिक्षक सम्मलित हुए. जिनके साथ स्काउट गाइड की गतिविधियों पर चर्चा हुई तथा शतप्रतिशत विद्यालयों के पंजीयन पर वल दिया गया.

बैठक की अध्यक्षता मुख्य आयुक्त(स्काउट) हरेन्द्र प्रसाद सिंह ने की. बैठक में डॉ० दीनानाथ मिश्रा (आयुक्त स्काउट), उमाशंकर गिरी सहायक सचिव भारत स्काउट गाइड सारण ने स्काउट गाइड के उदेश्यों एवं अनिवार्यता पर वल दिया.

सेवा की भावना के साथ अमन राज (राष्ट्रपति स्काउट) तथा स्काउट करण, अमन, रूपेश ने अपनी भागीदारी दी.

Exit mobile version