Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

गैस चूल्हा पर बनेगा एमडीएम

पटना: सरकारी विद्यालयों में बनने वाला एमडीएम अब गैस चूल्हा पर बनेगा. विद्यालयों में गैस कनेक्शन की उपलब्धता को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी हैं. विद्यालय में गैस कनेक्शन को लेकर निदेशक मध्याह्न भोजन योजना हरिहर प्रसाद द्वारा सभी जिला मध्याह्न भोजन योजना पदाधिकारी को पत्र भेजा गया है.

भेजे गये पत्र के अनुसार राज्य कार्यालय को आगामी 17 अक्तूबर तक गैस कनेक्शन के लिये विद्यालय की सूची उपलब्ध कराना है जिससे कि अगली कार्यवाही की जा सके. एमडीएम कार्यालय द्वारा पहले चरण में राज्य के 5000 विद्यालय को गैस कनेक्शन देने का कार्य पूरा किया गया. अबकी बार राज्य के 9500 प्राथमिक और मध्य विद्यालय में इस कार्य को पूरा करने की योजना बनाई गई है जिसके तहत जिला से विद्यालय की सूची मांगी गई हैं.

Exit mobile version