Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

जयप्रकाश विश्वविद्यालय के परीक्षा परिणाम में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी, छात्र परेशान

Chhapra: लोकनायक जयप्रकाश नारायण के नाम पर स्थापित छपरा का जयप्रकाश विश्वविद्यालय अक्सर जब भी सुर्खियों में होता है, वह शैक्षणिक नहीं बल्कि अपनी लचर व्यवस्था के कारण ही होता है.

विश्वविद्यालय के छात्र परीक्षा से लेकर परिणाम तक के लिए जूझते हैं. ताजा मामले में स्नातक स्पेशल परीक्षा के परिणाम में बड़े पैमाने पर त्रुटी सामने आई है. छात्र लगातार आवाज़ उठा रहें हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन परीक्षा विभाग की गलती मानने की जगह इसके लिए एजेंसी को जिम्मेवार बता रहा है.

गड़बड़ी का आलम यह है कि अधिकतम 25 अंक के प्रैक्टिकल में छात्र को 36 अंक दिए गए हैं. जो सभी विषयों में पास है उनके रिजल्ट को इनकम्पलीट बताया जा रहा है या कुछ भी लिखा ही नहीं गया है.    

कुलपति डॉ फारूक अली ने छपरा टुडे डॉट कॉम से बातचीत में इसका जो कारण बताया वह सभी के गाने नहीं उतर रहा है. कुलपति ने कहा कि अत्यधिक गर्मी के कारण सर्वर में परेशानी आने से परिणाम में त्रुटी आई है. 

देखिये Exclusive बातचीत        

Exit mobile version