Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

हड़ताली शिक्षकों को मिलेगा Lockdown अवधि का वेतन

Chhapra: हड़ताली नियोजित शिक्षकों को Lockdown अवधि का वेतन देने का निर्देश जारी हो गया है. शिक्षा विभाग के अपर सचिव ने आदेश जारी कर सभी विभागीय पदाधिकारियों को भेज दिया है.

मंगलवार को शिक्षा विभाग के अपर सचिव गिरिवर दयाल सिंह ने आदेश जारी करते हुए कहा कि बिहार राज्य शिक्षक समन्वय समिति के आह्वान पर विगत 25 फरवरी से नियोजित शिक्षकों की हड़ताल मांगो को लेकर जारी थी. जिसे समन्वय समिति ने 4 मई को समाप्त कर दिया.

इस अवधि के बीच कोरोना महामारी को लेकर गृह विभाग भारत सरकार द्वारा 24 मार्च की मध्यरात्रि से Lockdown की घोषणा की गई. इस दौरान सभी शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया.

 

बिहार सरकार ने इस अवधि में सभी कर्मियों को कार्यरत मानते हुए वेतन देने का निर्देश दिया है. दिनांक 25 मार्च से 4 मई तक सभी शिक्षकों एवं पुस्तकालय अध्यक्ष को वेतन भुगतान का आदेश जारी किया गया है. साथ ही साथ हड़ताल अवधि के वेतन का भुगतान सामंजन के बाद ही करने का निर्देश दिया है.

Exit mobile version