Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

Lockdown: छपरा के स्कूलों में 33% कर्मचारियों की उपस्थिति के लिए DM से प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने की मांग

Chhapra: लॉक डाउन में लगभग डेढ़ महीने से स्कूल व सभी शिक्षण संस्थान बंद है. ऐसे में नए सेशन में बच्चों को पाठ्य सामग्री उपलब्ध हो सके इसके लिए प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर स्कूलों में 33% कर्मचारियों की उपस्थिति को लेकर मांग की है.

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की अध्यक्षा सीमा सिंह ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कहा है कि निजी विद्यालय के कार्यालय में 33% कर्मचारी की उपस्थिति सुनिश्चित हो ताकि ऑनलाइन पठन-पाठन की व्यवस्था बेहतर हो सके. उन्होंने मांग किया कि विद्यालय द्वारा बिजली-पानी और साफ-सफाई की व्यवस्था किया जा सके इसके लिए अनुमति दी जाए. अगर शिक्षकों को स्कूल आने की अनुमति दी जाय तो सभी कक्षाओं में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी हो सकेगा.

अध्यक्षा सीमा सिंह ने जिलाधिकारी से दरख्वास्त किया कि अभिभावक किताब एवं लेखन सामग्री अपने स्तर से विद्यालय व शैक्षणिक दुकानदार से प्राप्त कर सकें.

सीमा सिंह ने बताया कि लॉक के कारण उत्पन्न परिस्थिति में सारण जिला के लगभग निजी विद्यालय अपने स्तर से विद्यार्थियों को ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा प्रदान कर रहे है. लेकिन विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थित होगी तो ऑनलाइन शिक्षा और बेहतर हो सकती है.

जिलाधिकारी को आश्वस्त किया कि एसोसिएशन जिले के सभी विद्यालयों में लॉक डाउन निर्धारित नियमों का पालन कराया जाएगा, साथ में उन्होंने निवेदन किया कि विद्यार्थियों एवं विद्यालयों के हल करते हुए एसोसिएशन की मांग को पूरी करें.

Exit mobile version