Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

घर घर जाकर बापू के उद्देश्य एवं विचार को बता रहे है साक्षरताकर्मी

Chhapra: शिक्षा विभाग के साक्षरता कर्मियों द्वारा ‘बापू आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत घर घर जाकर लोगों के बीच महात्मा गांधी के विचार, उद्देश्य एवं उनके जीवन चरित्र को बताया जा रहा है.

बुधवार को जन शिक्षा निदेशालय पटना के राज्य संसाधन समूह के सदस्य यशवंत कुमार सिंह एवं की केआरपी सोनपुर जय राम प्रसाद द्वारा प्रखंड के विभिन्न टोलों में रहने वाले लोगों को महात्मा गांधी के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में चलाये जा रहे ‘बापू आपके द्वार’ कार्यक्रम की जानकारी दी.

साथ ही विभाग द्वारा दिए गए पंपलेट को भी लोगों के बीच वितरित करते हुए उन्हें महात्मा गांधी के विचारों एवं उद्देश्य को बताया गया.

बताते चले कि विगत 11 अक्टूबर से पूरे राज्य में सरकार की ओर से जन शिक्षा निदेशालय पटना के द्वारा ‘बापू आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी वर्ष के अवसर पर इस आयोजन के जरिए घर-घर जाकर लोगों के बीच महात्मा गांधी के जीवन चरित्र को बताते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने की अपील की जा रही है.

Exit mobile version