Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

विद्या मंदिर के छात्रों ने प्रांतीय ज्ञान विज्ञान मेला लहराया परचम

छपरा: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने प्रांतीय ज्ञान-विज्ञान मेला में परचम लहराया है. समस्तीपुर के रोसड़ा में आयोजित प्रतियोगिता में उत्तर बिहार के 26 जिलों के स्कूलों के 256 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.

इस प्रतियोगिता में विद्यालय के आठ छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है. विज्ञान प्रदर्श के शिशु वर्ग में ख़ुशी कुमारी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है. बाल वर्ग ने रौशन सिंह चावला ने तृतीय स्थान, मनीषा कौशल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है.

किशोर वर्ग में पियूष गोस्वामी और पल्लवी कुमारी प्रथम स्थान, अंकित कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया है. वहीं गणित प्रदर्श में आशीष राज और रचना कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है.

विद्यालय के प्रधानाचार्य रामदयाल शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा क्षेत्रीय स्तर पर होने वाले ज्ञान-विज्ञान प्रतियोगिता में भाग लेंगे. उन्होंने कहा छात्रों ने अपन साथ-साथ विद्यालय का मान बढाया है. उन्होंने सभी छात्रों को आगे की प्रतियोगिता के लिए शुभकामनायें दी.

Exit mobile version