Chhapra: जय प्रकाश विश्वविद्यालय की महिला कबड्डी टीम पंडित रवि शंकर शुक्ल विश्विद्यालय, रायपुर में ईस्ट ज़ोन अन्तर्विश्वविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में भागीदारी हेतु आज रवाना हुई।
12 सदस्यीय महिला खिलाड़ियों के प्रशिक्षक श्री ऋषिकेश को बनाया गया है जो राज्य स्तरीय प्रशिक्षक हैं।
उल्लेखनीय है कि इसी टीम ने हाल में पटना में आयोजित चांसलर ट्राफी में तीसरा स्थान प्राप्त करके विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाया था। उसी आत्मविश्वास के साथ टीम अपना पहला मैच वीर वहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर से खेलेगी।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर परमेन्द्र कुमार बाजपेयी, कुलसचिव प्रोफेसर नारायण दास, कुलानुशासक व खेल निदेशक प्रोफेसर राजेश नायक सहित अन्य पदाधिकारियों ने टीम के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताते हुए अपनी शुभकामनाएं दी हैं।